गैराड़ धाम स्थित श्री कलविष्ट गोलू देवता नवीनीकृत मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम शुरू, महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ उद्घाटन कार्यक्रम का आगाज

अल्मोड़ा। श्री कलविष्ट गोलू गैराड़ धाम नवीनीकृत मंदिर का तीन दिवसीय उद्घाटन कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गया है। उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय…

kalas 1
gairar 1

अल्मोड़ा। श्री कलविष्ट गोलू गैराड़ धाम नवीनीकृत मंदिर का तीन दिवसीय उद्घाटन कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गया है। उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय सैकड़ों महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजधज ​कर कपड़खान से गैराड़ धाम तक भव्य कलश यात्रा निकाली। इस दौरान पूरा क्षेत्र गोलू देवता के नारों व भजनों से भक्तिमय हो गया।
उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे मौजूद रहे। इस अवसर पर मंदिर परिसर में गाना गोलू देवता का जगन, भजन—कीर्तन तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

kalas 2 2

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा यह मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है यह लाखों लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है मंदिर के गृह निर्माण वह संरक्षण के लिए मंदिर कमेटी का आभार प्रकट किया। इस दौरान कुंजवाल ने मंदिर परिसर में अधूरे टीन शेड निर्माण के लिए को अपने स्तर से पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि मंदिर कमेटी और क्षेत्रीय जनता के सहयोग से मंदिर का भव्य निर्माण कार्य हुआ है उन्होंने मंदिर के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन सुशील मेहता ने किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रमेश बिष्ट, संरक्षक देव सिंह, व्यवस्थापक बीरेंद्र भोज, उपाध्यक्ष बलवंत टम्टा, कोषाध्यक्ष महेश देवड़ी, दर्शन भोज, डॉ एस लाल, दिनेश पिलख्वाल, किशन सिंह, दीपक मेहता, चंदन सिंह, जमन सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह चौहान, देवेंद्र मेहता, महेंद्र ठकुराठी, मोहन सिंह, मोहन भोज, बलवंत मेहता, महिपाल बिष्ट समेत कई लोग मौजूद रहे।