एक ही परिवार की एक्सीडेंट में तीन बहुओ की एक साथ हुई मौत, दो बेटों की भी मौत

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत 6 लोगों की हरियाणा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इसमें…

Three daughters-in-law of the same family died together in an accident, two sons also died

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत 6 लोगों की हरियाणा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इसमें परिवार की तीन बहुएं और दो बेटे शामिल हैं।

यह लोग किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। यह लोग हरियाणा से हिसार जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने सभी शवों को हरियाणा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। सभी शब्दों को आज पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस के अनुसार हादसा सोमवार शाम को हरियाणा के चौटाला रोड पर शेरगढ़ गांव के पास हुआ। इस हादसे में कार सवार श्रीगंगानगर निवासी 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए हरियाणा के डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में स्थित शवगृह में रखे गए हैं। उनका वहां आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

मृतकों की पहचान श्रीगंगानगर निवासी बनवारीलाल, उसकी पत्नी दर्शना, बड़े भाई कृष्ण कुमार, उसकी पत्नी गुड्डी देवी, दूसरे भाई ओमप्रकाश की पत्नी चंद्रकला और कार चालक गांव सरदारपुरा बिका के वार्ड नंबर पांच निवासी सुभाष चंद्र के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार दर्शना देवी के पिता की मृत्यु हो गई थी। उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए ये लोग श्रीगंगानगर जिले के हिसार जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि कर शेरगढ़ गांव के समीप अनियंत्रित हो गई जिसके बाद वह विपरीत दिशा में चली गई और सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई यह हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि पांचो की मौके पर ही मौत हो गई। वही बनवारी लाल को डबवाली एंबुलेंस सेवा के जरिए उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है लेकिन उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

Leave a Reply