दो बहनों की विदाई करने वाले तीन भाई एक साथ दुनिया को कह गए अलविदा, शाम को होनी थी बहनों की शादी

एक खतरनाक सड़क हादसे में तीन भाइयों की एक साथ मौत हो गई। तीनों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। तीनों भाइयों…

accident 1

एक खतरनाक सड़क हादसे में तीन भाइयों की एक साथ मौत हो गई। तीनों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। तीनों भाइयों की दो बहनों की शादी भी होने वाली थी, घर में तैयारियां जोरों चल रही थी खुशी का माहौल था पलभर में यह खुशियां मातम में बदल गई। यह दर्दनाक खबर राजस्थान के सीकर जिले की है।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के शिकर जिले में तीन भाइयों की एक साथ ही दर्दनाक मौत हो गई। तीनों भाई जिस कार में सवार थे उस कार के भी परखच्चे उड़ गए। वही कार में सवार चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार डिडवाना रोड पर स्थित गणगौर होटल के समीप नगर पालिका के एक पोल से टकराने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में शीशराम , धर्मेद्र और लोकेश तीन युवकों की मौत हुई है तीनों युवक भाई थे जिनकी बहन की शादी होनी थी। यह हादसा करें 2:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि चारो युवक शादी के काम के लिए जा रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई।

धर्मेंद्र और लोकेश, शीशराम की मौसी के लड़के थे। जैसे ही घर में यह खबर मिली तो घर में तांडव मच गया। दो बहनों की विदाई करने वाले तीनों भाई खुद ही इस दुनिया से अलविदा कह गए।