सट्टा लगाते और शराब बेचते तीन गिरफ्तार

Three arrested for betting and selling liquor पिथौरागढ़ सहयोगी, 28 अक्टूबर 2020क्रिकेट में सट्टा लगाते एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।मुखबिर की सूचना…

Three arrested for betting and selling liquor

पिथौरागढ़ सहयोगी, 28 अक्टूबर 2020
क्रिकेट में सट्टा लगाते एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ रमेश तनवार के नेतृत्व में टीम ने ललित सिंह को सीएमपी चेक पोस्ट के निकट उसकी परचून की दुकान से 11,740 रुपये नगद व सट्टा पर्चियों के साथ सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा दो लोगों को उनकी खुद की दुकान व होटल में अवैध रूप से शराब पिलाने व बेचने पर गिरफ्तार कर लिया गया।