उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के मोबाइल पर हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप

प्रोटोकॉल अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज : कई संदिग्धों से की पुलिस ने पूछताछ उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल पर अज्ञात…

प्रोटोकॉल अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज : कई संदिग्धों से की पुलिस ने पूछताछ

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल पर अज्ञात शख्स द्वारा हरिद्वार की हर की पैड़ी को उड़ाने की धमकी देने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कई संदिग्धों से पूछताछ की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मोबाइल पर एक शख्स ने कॉल कर हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद रावत द्वारा तहरीर दिये जाने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल अधिकारी आंनद रावत के अनुसार मुख्यमंत्री का मोबाइल उनके पास ही था। शनिवार को उस मोबाइल पर कॉल आई। और कॉल करने वाले शख्स ने हरिद्वार की हरकी पैड़ी को बम ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद कॉल खत्म कर दी। और इसके बाद एक दो मिस्ड काल फिर उसी नंबर से आई। प्रोटोकॉल् आफिसर आनंद रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को तत्काल इसकी सूचना दी। मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद रावत ने एसएसपी हरिद्वार को तहरीर भेजी।

हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देश पर हरिद्वार की शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने इस धमकी के मद्देनजर हर की पैड़ी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की