कोरोना के खतरे को देखते हुए इस राज्य में 28 अगस्त तक बंद ही रहेंगे स्कूल

  शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब स्कूल खुलने को लेकर इंतजार लंबा हो रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलो के कारण पहले 22 अगस्त तक…

94274139ce2da2ce6639c0e6a28e3cab
 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब स्कूल खुलने को लेकर इंतजार लंबा हो रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलो के कारण पहले 22 अगस्त तक के लिये स्कूलो को बंद कर दिया गया था और अब 28 अगस्त तक स्कूलो को बंद रखे जाने का आदेश जारी हो गया है। हांलाकि 29 को रविवार और 30 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश होने के कारण विद्यालय इस दिन भी बंद ही रहेगें। 

अंजली हत्याकांड अपडेट — आरोपी ने खाया विषाक्त पदार्थ, हायर सेंटर ​रेफर

गौरतलब है कि हिमांचल सरकार ने बीते दिनों मंत्रिमंडल की बैठक में 22 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया था और अब आज नये आदेशों के बाद 28 अगस्त तक स्कूल बंद रखं जायेंगे। 

यह भी पढ़े 

तेल के टैंकर में लीसा छिपाकर ले जा रहे थे बेचने, जाना पड़ा जेल

अल्मोड़ा में देर रात दरकी पहाड़ी, दो घंटे रहा राजमार्ग बंद

आदेश के अनुसार सभी शिक्षकों और गैर शिक्षक स्टाफ को सरकारी अवकाश को छोड़कर स्कूलों में नियमित तौर पर आना अनिवार्य किया गया है। आदेश के अनुसार शिक्षक स्कूलों से ही विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास लेंगे। 5 वी और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए पूर्व में की गई व्यवस्था पर रोक जारी है। आईटीआई और कोचिंग सेंटर पूर्व की तरह खुले रहेंगे। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह द्वारा जारी यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गये है।