बेटी के साथ गलत व्यवहार करने वालों को जनता के हवाले कर देना चाहिए, पूरे देश के सामने न्याय अपने आप मिल जाएगा : सोनू सूद

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या से पूरा देश अक्रोषित है। दरिंदो…

Those who misbehave with daughters should be handed over to the public, justice will be automatically served in front of the whole country: Sonu Sood

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या से पूरा देश अक्रोषित है। दरिंदो को कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है।

वहीं, अब इस मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी गई है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का बड़ा बयान दिया है।

सोनू सूद ने एक्स पर लिखा कि, हमारा देश ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का देश है। हमारे देश में उस बेटी से ग़लत व्यवहार करने वालों को पब्लिक को सौंप देना चाहिये। न्याय पूरे देश के सामने अपने आप मिल जाएगा। क़ानून ऐसे बनने चाहिए कि फिर कोई ऐसा शर्मनाक क्राइम करने का सपने में भी ना सोचे।

बता दें कि, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। डॉक्टरों के काम बंद करने के एलान के बाद पश्चिम बंगाल में लगभग सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित है और इससे आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जांच के दौरान पकड़े गए आरोपी संजय रॉय को गुरुवार को सीबीआई अधिकारी मेडिकल जांच के लिए कोलकाता के कमांड अस्पताल लाए। बता दें कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, सीबीआई पूरे मामले की जांच कर रही है। दिल्ली से एक विशेष मेडिकल और फोरेंसिक टीम भी कोलकाता भेजी गई है।