अल्मोड़ा:: जंगल के दोस्त समिति ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर वनाग्नि प्रबंधन में वन विभाग को सहयोग करने वाले आम नागरिकों को सुरक्षा कवच प्रदान किए जाने की मांग की है।
इस विषय को लेकर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि विषम ,दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों में राज्य के आम नागरिकों द्वारा वनाग्नि प्रबंधन में वन विभाग को सहयोग दिया जाता रहा है लेकिन इस कार्य में आम नागरिक के चोटिल, घायल, अपंग या असामान्य परिस्थितियों में मौत होने की दशा में उपचार, आर्थिक सहायता की सुस्पष्ट व्यवस्था नहीं है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि वनाग्नि प्रबंधन में वन विभाग को सहयोग करने वाले उत्तराखंड के आम नागरिक को चोटिल, घायल, अपंग या असामान्य परिस्थितियों में मौत होने की दशा में उपचार, आर्थिक सहायता की सुस्पष्ट व्यवस्था की जाए ताकि राज्य की बहुमूल्य वन संपदा को वनाग्नि से सुरक्षित रखने में आम नागरिक भी बढ़ – चढ़कर सहयोग करें.
प्रतिनिधिमंडल में जंगल के दोस्त समिति के सचिव श्री गिरीश चन्द्र शर्मा और मुख्य सलाहकार श्री चन्दन डांगी शामिल थे।