Covaxin लगवाने वाले ना होए खुश : कोविशील्ड की तरह इसके भी है खतरनाक साइड इफेक्ट्स, किशोर लड़कियां सबसे ज्यादा प्रभावित

कोरोना महामारी के समय बचाव के लिए देश में लोगों ने कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन के टीके लगवाए थे। लेकिन अब इन दोनों टीकों के साइड…

n609107070171584810864618ee99ddc695e57faa8a8a4222806bce26e5b985710ae19ee70a0c4066bfa751

कोरोना महामारी के समय बचाव के लिए देश में लोगों ने कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन के टीके लगवाए थे। लेकिन अब इन दोनों टीकों के साइड इफेक्ट होने का खुलासा हुआ है। जिस बात को कोर्ट में कोविशील्ड को विकसित करने वाली ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनिका ने को स्वीकार किया था।

जिसमें कहा था कि उसके टीके से कुछ लोगों में गंभीर बीमारी हो सकती है। इसी तरह अपने देश में विकसित भारत बायोटेक कंपनी द्वारा बनाई गई ‘कोवैक्सीन’ के साइड इफेक्ट को लेकर भी एक रिपोर्ट आई है।इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वैक्सीन को लगवाने के लगभग एक साल बाद कई लोगों साइड इफेक्ट देखे गए। इस वैक्सीन से सबसे ज्यादा किशोर लड़कियां प्रभावित थीं।

रिपोर्ट के मुताबिक टीका लगवाने वाले अधिकतर लोगों में एक साल तक साइड इफेक्ट देखा गया। इस स्टडी में 1024 लोगों को शामिल किया गया। बता दें कि इसमें 635 किशोर और 391 युवा थे। इन सभी का टीका लगवाने के एक साल बाद तक फॉलोअफ चेकअप किया गया।