shishu-mandir

बच्चों को सिखाई जा रही थियेटर की बारीकियाँ, दो सप्ताह से चल रहा है प्रशिक्षण, पढ़े पूरी खबर

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Photo -uttranews.com
Photo -uttranews.com

चौखुटिया सहयोगी- सार्थक प्रयास संस्था की ओर से बच्चों के लिए एक माह की नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है | इस कार्यशाला में शामिल बच्चों को रंगमंच की दुनिया से रुबरू कराते हुए उन्हें मंचन शैली में निपुण बनाया जा रहा है |
कार्यशाला के दूसरे सप्ताह थियेटर निर्देशक संजय रिखाडी ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया|
इसके अलावा अंकिता,मोनू सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं । सार्थक प्रयास के संयोजक पवन तिवारी ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए बीच-बीच में इस प्रकार की कार्यशाला चलाई जाती हैं ।इस कार्यशाला में प्रशिक्षण के बाद बच्चे अपना हुनर राजधानी दिल्ली क्षेत्र में मंचन करेंगे | हेमलता तिवारी ने कहा विद्यार्थियों में सांस्कृतिक के साथ साथ थिएटर के प्रति रुझान पैदा कर उनमें अभिनय क्षमता विकसित करने के मकसद से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है|कार्यशाला में 30बच्चों ने भाग लिया|