इस साल 16 लाख से अधिक ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन

रुद्रप्रयाग। इस वर्ष की केदारनाथ यात्रा में 16 लाख, 52 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। गौरतलब है कि रविवार को…

The president of Kedarnath Sabha made this special appeal to everyone

रुद्रप्रयाग। इस वर्ष की केदारनाथ यात्रा में 16 लाख, 52 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। गौरतलब है कि रविवार को प्रात: 8.30 बजे मंत्रोच्चारण के साथ भगवान केदारनाथ के कपाट शीतकालीन के लिए बंद कर दिए गए थे। इस अवसर पर 18,000 से अधिक लोग उपस्थित थे।


जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने यात्रा को सुव्यवस्थित रूप से संपादित करने में लगे अधिकारियों, सुरक्षा बलों, तीर्थ पुरोहितों और अन्य कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष यात्रा में कई चुनौतियां सामने आईं, खासकर 31 जुलाई को आई भारी आपदा के कारण 15,000 से अधिक फंसे यात्रियों को सकुशल निकाला गया। यात्रा मार्ग को एक महीने से भी कम समय में पुनस्र्थापित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आगामी यात्रा के लिए व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए तैयारी शुरू करें। इस वर्ष 249 विदेशी श्रद्धालुओं सहित कुल 16 लाख, 52 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए।


घोड़े-खच्चरों के माध्यम से: 4,7,624 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए, जिससे 1 अरब, 31 करोड़, 17 लाख, 20 हजार रुपये का व्यवसाय हुआ और 7 करोड़, 1 लाख, 43 हजार 600 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
हैली सेवा : 1,28,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने हैली सेवा से बाबा केदारनाथ के दर्शन किए, जिससे हैली कंपनियों ने 1 अरब, 10 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय किया।


1,98,952 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य उपचार किया गया, जिसमें 1,57,330 पुरुष और 41,622 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा, 15,173 लोगों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई और 1,61,308 श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग की गई। 218 लोगों को एंबुलेंस सेवा और 90 श्रद्धालुओं को हैली सेवा के माध्यम से हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया।