ये था वो सवाल जिसने Harnaaj sandhu को बनाया miss universe

miss universe के मंच से फिर से सभी भारतीयों के लिए खुशखबरी आई है। india की कॉन्टेस्ट harnaaz sandhu ने miss universe 2021 का खिताब…

IMG 20211213 094656 150x150 1

miss universe के मंच से फिर से सभी भारतीयों के लिए खुशखबरी आई है। india की कॉन्टेस्ट harnaaz sandhu ने miss universe 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। ये 70th miss universe था। इस बार मिस यूनिवर्स में 75 से अधिक सुंदरियों ने भाग लिया था। लेकिन इन में सभी में से भारत की harnaaz sandhu ने ये खिताब अपने नाम किया।

इस जवाब ने जिताया miss universe 2021

Harnaaz sandhu के साथ top 3 में पहुंचे साउथ अफ्रीका और पराग्वे के contestants से सवाल पूछा गया कि आप दबाव का सामना कर रही महिलाओं को क्या सलाह देंगे। इस पर harnaaz sandhu ने जवाब दिया कि, “आपको ये मानना होगा कि आप अद्वितीय है, और यही आपको खूबसूरत बनाता है। बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप आपके जीवन के नेता है।” और इस जवाब ने ही haranaj sandhu को 70वां miss universe खिताब दिला दिया।

इजराइल में आयोजित हुई थी miss universe 2021 प्रतियोगिता

इस बार का मिस यूनिवर्स 2011 इजराइल में हुआ था। miss universe बनने के बाद harnaaz को maxico की पूर्व miss uinverse एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया। आपको बता दें की हरनाज संधू की उम्र 21 साल है और वह पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली है।