रूह कंपा देगी यह वायरल वीडियो, भीषण बाढ़ में छोटे से बर्तन में बैठा बच्चा मदद की लगा रहा गुहार, चीख सुन पसीज जाएगा दिल

बिहार से भीषण बाढ़ का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एक मासूम बच्चा छोटी सी बर्तन में बैठकर अपनी जान…

This viral video will shake your soul, a child sitting in a small pot in a severe flood is pleading for help, your heart will melt after hearing his scream, watch

बिहार से भीषण बाढ़ का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एक मासूम बच्चा छोटी सी बर्तन में बैठकर अपनी जान बचाने की कोशिश करता हुआ नजर दिखाई दे रहा है। इस दृश्य को देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा और बच्चे की चीखें सुनकर रूह कांप उठेगी।

बाढ़ के कारण बच्चे का यह संघर्ष बिहार में फैली गंभीर स्थिति को बयां करता है, जहां लोगों की जिंदगी और संपत्ति दोनों खतरे में हैं।

यह वीडियो ध्रुव राठी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “बिहार में आए बाढ़ का मंजर देखिए! इस स्थिति में हमारा आपका भाई-बेटा ही हो सकता है, किसी मंत्री विधायक का नहीं।

इस कराहते बच्चे का क्रंदन कोई नितीश कुमार और नरेंद्र मोदी तक पहुँचा दें ताकि एक बार हेलीकॉप्टर दौरा ही कर लें।” इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा और इसे देखकर लोगों के दिलों में दर्द और आक्रोश दोनों पनप रहे हैं।


बिहार में हर साल आने वाली बाढ़ ने इस बार भी राज्य में तबाही मचाई है, लेकिन स्थानीय नेताओं और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे हैं। चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करने वाले नेता अब नदारद हैं। जनता को बचाने और राहत पहुँचाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन इस वीडियो में दिखने वाला बच्चा उन दावों की हकीकत को बयां करता है।

बिहार की जनता इस समय कठिनाइयों का सामना कर रही है, और वे सरकार से राहत और बचाव कार्यों की उम्मीद कर रहे हैं। यह वीडियो उन नेताओं तक एक संदेश के रूप में पहुंचना चाहिए जो चुनाव के समय बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन संकट के समय गायब हो जाते हैं।