हसीन वादियों के बीच स्थित यह गांव बनेगा उत्तराखंड का पहला मॉडल गांव

हसीन वादियों के बीच स्थित उत्तरकाशी के हर्षिल के समीप में वाइब्रेट विलेज बगोरी, को प्रदेश का पहला मॉडल पर्यटन गांव बनाया जाएगा। जिसका प्रस्ताव…

n5773967641706182237326661f0d2313f9aa3191f6a206a2df90e195b4e363a32216881011c090b4059ebb

हसीन वादियों के बीच स्थित उत्तरकाशी के हर्षिल के समीप में वाइब्रेट विलेज बगोरी, को प्रदेश का पहला मॉडल पर्यटन गांव बनाया जाएगा। जिसका प्रस्ताव पर्यटन विभाग ने स्कूल ऑफ प्लानिंग क्चर दिल्ली को भेज दिया गया है। जल्द ही एमओयू होने वाला है।

एसपीए इस गांव को पर्यटन का केंद्र बनाने के लिए विशेष रूप से डिजाइन तैयार करेगा। अभी देशभर में इस गांव की पहचान लकड़ी के खूबसूरत घर और सेब के बगीचों से है। प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियों पर सरकार का विशेष फोकस है।

इस क्रम में एक ओर जहां 51 वाइब्रेंट विलेज को विकसित करने के लिए विशेष योजना चल रही है तो उत्तराखंड का पर्यटन विभाग भी नए तरीके आजमा रहा है। इस कड़ी में हर्षिल से करीब एक किमी दूरी पर बसे बागोरी गांव को पर्यटन विभाग, प्रदेश का पहला मॉडल पर्यटन गांव बनाने जा रहा है।

लकड़ी के नक्काशी वाले घरों की खूबसूरती को और बढ़ाने का काम दिल्ली स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्टीटेक्चर करेगा। विभाग ने इसका प्रस्ताव भेज दिए है। जल्द ही एमओयू भेज दिया है। जल्द ही एमओयू होने जा रहा है। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद पर्यटन गतिविधियों के नजरिए से यह प्रदेश का पहला मॉडल गांव बन जाएगा।