इस बार अल्मोड़ा के दशहरा मेले में नही होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम,जगह की कमी के चलते लिया गया यह फैसला

इस बार अल्मोड़ा के मशहूर दशहरा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम जगह की कमी के चलते आयोजित नही किए जा रहे है। बीते दिवस यानि 4…

This time there will be no cultural programs in the Dussehra fair of Almora, this decision was taken due to lack of space.

इस बार अल्मोड़ा के मशहूर दशहरा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम जगह की कमी के चलते आयोजित नही किए जा रहे है। बीते दिवस यानि 4 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव समिति ने एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।


प्रेस वार्ता में दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष अजीत कार्की ने बताया कि जगह की कमी के कारण केवल सोबन सिंह जीना परिसर के जंतु विज्ञान विभाग में पुतला दहन कार्यक्रम ही होगा और इस कारण से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नही होगे।


दशहरा महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने इसके लिए प्रशासन के सुस्त रवैये को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि जीआईसी अल्मोड़ा तक सड़क का काम आज तक नही हो सका। यहां तक की काम शुरू भी नही हुआ है। कहा कि इस बार तो सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नही हो सकेंगे। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर अगले साल तक जीआईसी तक सड़क नही बनी तो मजबूरन स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करना पड़ेगा। इस मौके समिति के संयोजक किशन लाल,सचिव वैभव पाण्डेय,मनोज वर्मा,,अशोक पाण्डे,राजेन्द्र तिवारी,आनंद सिंह बगडवाल,हरीश कनवाल,विनोद वैष्णव,सलमान अंसारी आदि मौजूद रहे।