Smartwatch Under 4k: 10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ नॉइस की यह स्मार्ट वॉच हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स

NoiseFit Active 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस वॉच में जबरदस्त बैटरी लाइफ मिल रही है। कंपनी का यह दावा है…

Screenshot 20240410 130355 Chrome

NoiseFit Active 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस वॉच में जबरदस्त बैटरी लाइफ मिल रही है। कंपनी का यह दावा है कि यह फुल चार्ज होने पर 10 दिन तक चलती है। आईए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

Noise कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच NoiseFit Active 2 को लॉन्च कर दिया है। इसका डायल गोल आकार का है और यह काफी स्टाइलिश भी दिखती है। खास बात यह है कि इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी है। वॉच में जबरदस्त बैटरी लाइफ मिलती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह 10 दिन तक चल सकती है। आइए जानते हैं

NoiseFit Active 2 कीमत

NoiseFit Active 2 स्मार्टवॉच की कीमत ₹ 3,499 है और ये छह रंगों में आती है – क्लासिक ब्राउन, क्लासिक ब्लैक, विंटेज ब्राउन, कॉपर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक और कॉपर ब्लैक। यूजर्स इसको फ्लिपकार्ट या फिर नॉयस की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

NoiseFit Active 2 स्पेसिफिकेशन

NoiseFit Active 2 स्मार्टवॉच में 1.46 इंच की गोल AMOLED डिस्प्ले है। इसकी खासियत ये है कि ये बहुत शार्प भी है (466×466 पिक्सल रेजोल्यूशन) और 600 nits तक की ब्राइटनेस देती है। इसके अलावा इसमें खास बटन भी है जिससे आप आसानी से इस वॉच को चला सकते हैं। NoiseFit Active 2 की खास बात ये है कि ये किफायती होने के साथ-साथ काफी काम की भी है। इसमें रोजमर्रा के कामों के लिए रिमाइंडर और मौसम की जानकारी मिलती रहती है। साथ ही ये धूल और पानी दोनों से भी बचाव करती है।

NoiseFit Active 2 स्मार्टवॉच में सबसे खास है इसका कॉलिंग फीचर। इसमें 10 कॉन्टेक्ट्स स्टोर करने की सुविधा भी है। इसके अलावा इस वॉच को आप स्क्रीन पर नंबर डायल करके भी कॉल लगा सकते हैं। यह वाॅच 10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आ रही है। यह एक बार चार्ज करने पर 10 दिन तक चलने का दावा करती है।