Indian women’s team की खिलाड़ी Smriti Mandhana इस वक्त सभी खेल प्रेमियों के साथ साथ युवाओं की भी धड़कन बनी हुई है।
बात करें सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भारतीय महिला क्रिकेटरों की तो उसमें स्मृति मंधाना का नाम सबसे ऊपर आता है। वह अपने बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस और cute look के लिए भी जानी जाती हैं और इस वजह से आम से लेकर खास लोग तक उनके फैन बने हुए हैं।
Indian opener Smriti mandhana के लिए फैंस की दीवानगी तो थी ही, लेकिन उनके साथ अब एक म्यूजिक कंपोजर का नाम भी जुड़ गया है। इस म्यूजिक कंपोजर का नाम है Palaash Muchhal। पलाश मुच्छल ने अपने हाथ में ऐसे मे 3 नाम का एक टैटू बनवाया है। आपको बता दें कि Smriti Mandhana की जर्सी का नंबर अट्ठारह है और ऐसे मतलब स्मृति मंधाना हो गया कई लोग इसे इस तरीके से ही देख रहे हैं।
आपको बता दें कि कई मौकों पर Palaash Muchhal और Smriti Mandhana को साथ-साथ देखा भी गया है। जब पलाश मुच्छल का गाना रिलीज हुआ था, तो उस दौरान स्मृति मंधाना ने उनका प्रमोशन भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से किया था। इससे कई लोग दोनों के अफेयर की बातें भी कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक इस पर कोई बात नहीं कही है।