Nainital के मशहूर St. Joseph College Nainital ने हाल ही में हुए education Today magazine के survey में पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं राज्य में इस college ने पहला स्थान हासिल किया है। College की इस कामयाबी से यहां के principal brother hackter Pinto काफी खुश हैं और वह इसका श्रेय teaching, non-teaching staff और यहां पढ़ने वाले बच्चों को देते हैं।
Buli Bai app में मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों के साथ हो रहा है ये काम,खड़ा हुआ विवाद
देशभर में करीब 1428 स्कूलों में education Today magazine ने survey कर कुल 15 मानक तय किए थे, जिनमें स्कूलों की शिक्षा के गुण, खेलकूद, बोर्डिंग में बच्चों का रहन-सहन, भोजन और अन्य विषय शामिल थे। 11 जनवरी, 2022 को बेंगलुरु के चांसरी पैवेलियन में आयोजित कार्यक्रम में सभी विजेता स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा।
Indian railway ने दी यात्रियों को खुशखबरी, अब बिना टिकट कैंसिल किए बदले यात्रा की तारीख, यहां जानिए कैसे
गौरतलब है कि नैनीताल का St. Joseph College kumaun-gadhwal का पहला catholic school है। इसकी स्थापना 1887 में हुई थी। School होने से पहले यह seminary या धार्मिक पाठशाला के तौर पर स्थापित किया गया था। इसी कारण आज भी यह स्कूल ‘Sam’ के नाम से भी प्रसिद्ध है।