Redmi के इस स्मार्टफोन ने iPhone 13 को छोड़ा पीछे, कीमत 25 हजार से भी कम

Redmi K50I : Apple कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले iPhone स्मार्टफोन इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन माने जाते हैं। वह फोन camera से लेकर proccesser…

This Redmi smartphone left behind the iPhone 13

Redmi K50I : Apple कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले iPhone स्मार्टफोन इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन माने जाते हैं। वह फोन camera से लेकर proccesser और अन्य कामों में सबसे बेहतरीन होते हैं। लेकिन कई बार कुछ ऐसे android smartphone भी लॉन्च हो जाते हैं, जो काफी महंगे आईफोन को मौत दे जाते हैं और ऐसा ही एक स्मार्टफोन Redmi द्वारा लांच किया जाने वाला Redmi K50i भी है।

आपको बता दें कि Redmi K50i को अभी कंपनी के द्वारा लांच नहीं किया गया है, लेकिन इसके antutu score को सामने आ गए हैं। रेड़मी के इस स्मार्टफोन के द्वारा स्पीड के मामले में iPhone 13 को पीछे छोड़ दिया गया है। जहां रेडमी के इस स्मार्टफोन की कीमत 25000 से कम बताई जा रही है तो वही iPhone 13 price 80 हजार के करीब है।

जब Redmi K50i और iPhone 13 का Antutu test किया गया दो Antutu benchmark में iPhone 14 को 804131 पॉइंट्स मिले वही Redmi K50i को 822275 पॉइंट्स मिले जो इस फोन की ताकत को दर्शाता है।

आपको बता दें कि Antutu benchmark एक प्रकार का टेस्ट होता है, जो फोन के प्रोसेसर की कैपेबिलिटी को चेक करता है और फ़ोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस का बताता है। आपको बता दें कि iPhone A15 Bionic chip लगी हुई है, वही Redmi K 50i में Mediatek Dimensity 8100 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

अगर Redmi K 50i के कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें बताया जा रहा है, कि 6.6 इंच की एक full HD+ IPS Display देखने को मिलेगी जो 144hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसके साथ ही फोन में 8GB रैम का एक वैज्ञानिक ही मिलेगा और यह स्मार्टफोन android 12 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आएगा।