जिस बारे में आप सोच भी नहीं सकतें वह इस शख्स ने कर दिखाया….बटन वाले फोन से कर दी UPI पेमेंट, देखिए यह वायरल वीडियो

आज के समय में अधिकतर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है और इसके माध्यम से लोग UPI पेमेंट करतें है। Upi पेमेंट ने लोगों के…

आज के समय में अधिकतर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है और इसके माध्यम से लोग UPI पेमेंट करतें है। Upi पेमेंट ने लोगों के काम को काफी हद तक आसान कर दिया है। यूपीआई के साथ, लोगों को अब अपनी जेब में नकदी रखने के बारे में सोचना नहीं पड़ता है।

लोगों को इस बात की भी परवाह नहीं है कि एटीएम में कैश है या नहीं। अब लोग सीधे UPI करते हैं, चाहे 10 रुपये का सामान हो या फिर कोई भी महंगे रेस्टोरेंट का बिल, हर कोई UPI का इस्तेमाल करना पसंद करता है। वही सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देख आप हैरान हो जाएंगे।

वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ने बटन वाले फोन से QR कोड स्कैन किया ,इसके बाद पेमेंट का विकल्प आ जाता है, जिसके बाद व्यक्ति भुगतान कर देता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/reel/C4fCPSDPGM6/?igsh=ZmsyejB4N21iYzky