PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मिल रही इतनी सब्सिडी , इस तरह करें आप भी अप्लाई

2024 – 25 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रूफटॉप सोलर स्कीम या पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू करने की घोषणा…

n58643156217090252835422a6dcd15dcb4601025343c1af97fe8d2902975e1e9d0202cf24faeeae2b1b54b

2024 – 25 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रूफटॉप सोलर स्कीम या पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू करने की घोषणा की है। जिससे की बिजली बिल पर पैसे बचाने में सहायता मिलती है। बता दें कि वित्त मंत्री ने 2024 – 25 में एक नई रूफटॉप सोलर योजना की घोषणा की, जिसके बाद पीएम मोदी ने इसको PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का नाम दिया।

इस योजना के तहत घरों में बिजली की सप्लाई और अतिरिक्त बिजली उत्पादन के लिए धनराशि के लिए घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। केंद्र सरकार लोगों के बैंक खातों में सीधे पर्याप्त सब्सिडी और भारी रियायती बैंक लोन प्रदान करेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि एक करोड़ घरों को रोशन करने के लिए हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करना।

बता दें कि मुफ्त सौर बिजली और इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए वितरण कंपनियों को अधिशेष बिजली बेचने से हर वर्ष 18,000 करोड़ रुपए मिलते है। इस योजना के लिए आप इस तरह से एप्लाई कर सकते है इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज के बाई ओर उपलब्ध रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करे बटन पर राज्य, जिला और बिजली वितरण कम्पनी का चयन करे, अपना ग्राहक खाता नंबर दर्ज करे और अपना मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करें।

रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए निर्देशों का पालन करें। अपने ग्राहक खाता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन करें। आपके खाते में 30 दिन के अंदर सब्सिडी आ जाएगी।