इस दिग्गज क्रिकेटर ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी अपनी जान, सदमें में है फैंस और परिवार

एक दिग्गज क्रिकेटर के निधन की खबर कुछ दिन पहले ही सामने आई थी। वही अब उनके निधन से जुड़ी एक और हैरान करने वाली…

This legendary cricketer gave up his life by jumping in front of a train, fans and family are in shock

एक दिग्गज क्रिकेटर के निधन की खबर कुछ दिन पहले ही सामने आई थी। वही अब उनके निधन से जुड़ी एक और हैरान करने वाली खबर आई है जिससे परिवार के साथ साथ फैंस भी सदमे में है। फैंस यह विश्वास नही कर पा रहे हैं कि आखिर एक ऐसा क्रिकेटर जिसके पास नाम, प्रतिष्ठा पैसा सबकुछ था वो अपनी जिंदगी को इतने दर्दनाक तरीके से कैसे खत्म कर सकता है।

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प के निधन की खबर 5 अगस्त को आई थी। उस समय इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें श्रद्धांजली थी उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का निवेदन किया था। 12 अगस्त को उनकी पत्नी ने खुलासा किया कि थोर्प ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। अब इस बारे में खुलासा हुआ वह बहुत ही दुखद है। ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक के ग्राहम थोर्प ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 4 अगस्त को थोर्प ने लंदन की सरे काउंटी में ईशर रेलवे स्टेशन में ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या की। 4 अगस्त की सुबह करीब साढ़े 8 बजे रेलवे ट्रैक पर एक घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद अधिकारियों को ईशर रेलवे स्टेशन बुलाया गया था। पैरामेडिक ने ट्रैक पर पड़े शख्स की जांच की उसी वक्त मृत घोषित कर दिया था। रिपोर्ट के अनुसार ये शव थोर्प का था। शरीर पर कई जगह बुरी तरह चोटे आई थी जो मौत का कारण बनी थी। मामले की चल रही जांच में मेडिकल अधिकारी ने कोर्ट में बताया कि ट्रांसपोर्ट पुलिस द्वारा उन्हें थोर्प की सुसाइड की जानकारी मिली थी।