यह है देश की सबसे छोटी शादी,महज 3 मिनट के बाद हो गया तलाक

शादी के सिर्फ तीन मिनट बाद ही पति-पत्नी ने एक-दूसरे को तलाक दे दिया। यह खबर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। एक…

This is the shortest marriage in the country, divorce happened after just 3 minutes

शादी के सिर्फ तीन मिनट बाद ही पति-पत्नी ने एक-दूसरे को तलाक दे दिया। यह खबर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार दूल्हे ने शादी समारोह से निकलते समय दुल्हन का अपमान किया था, जिसके बाद महिला ने तुरंत ही उससे अलग होने का फैसला कर लिया।

शादी समारोह होने के बाद जैसे ही, पति-पत्नी अदालत से बाहर जाने लगे दुल्हन लड़खड़ा गई। मेट्रो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दूल्हे ने पत्नी के गिरने पर उसे बेवकूफ कहा। यह सुनकर महिला क्रोधित हो गई और जज से उनकी शादी तुरंत रद्द करने को कहा। जज भी ऐसा करने के लिए राजी हो गए और उनकी शादी के तीन मिनट बाद ही इसे रद्द कर दिया। इसे देश के इतिहास की सबसे छोटी शादी कहा जा रहा है।

यह घटना 2019 में हुई थी और सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हो गई है। एक व्यक्ति ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैं एक शादी में गया था जहां दूल्हे ने अपनी स्पीच में पत्नी का मज़ाक उड़ाया जैसे कि उसकी कोई अहमियत ही नहीं है किसी तरह का मजाक हो। उसे भी वही करना चाहिए था जो इस महिला ने किया।”


2004 में, ब्रिटेन में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां एक कपल ने शादी के सिर्फ 90 मिनट बाद तलाक के लिए अर्जी दायर की। ग्रेटर मैनचेस्टर में स्टॉकपोर्ट रजिस्टर कार्यालय में स्कॉट मैकी और विक्टोरिया एंडरसन द्वारा शपथ लेने के एक घंटे से अधिक समय बाद ही रिश्ता खत्म हो गया। दरअसल, महिला इस बात से नाराज हो गई थी कि उसके पति ने उसकी सहेलियों को टोस्ट दिया था।इसके बाद महिला ने स्वागत समारोह में पति के सिर पर ऐशट्रे से प्रहार कर दिया।