यह हैंअसली हीरो: दोनो पुत्र बार्डर पर तैनात, पिता धीर गंभीर रूप में कर रहे देश सेवा की बात

एसएसपी पिता के दोनों पुत्र सैन्य सेवा में, कहा प्रोक्सी वॉर से देश में हो रहा तनाव अल्मोड़ा। सीमा पर आतंकवादियों के हमले के बाद…

sanga

एसएसपी पिता के दोनों पुत्र सैन्य सेवा में, कहा प्रोक्सी वॉर से देश में हो रहा तनाव

sanga

अल्मोड़ा। सीमा पर आतंकवादियों के हमले के बाद जिस तरह देश में एक साथ तीन दर्जन से अधिक सैनिक शहीद हुए उसके बाद देश में देश प्रेम, उर्जा और उत्साह के साथ ही एक तनाव की सी स्थिति पैदा हो गई है। आम आदमी देश के साथ बार बार आतंकी हमले कर निंदनीय कार्य करने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने की बाते कर रहे हैं वहीं कई एसे लोग भी है जो खुद अपने सेवा से समाज व देश के हित का कार्य कर चुके है। और उनके बच्चे अब सीमा पर तैनात है।।
अल्मोड़ा में रहने वाले प्रेम सिंह सांगा एक ऐसे ही पिता हैं जो खुद उत्तराखंड में एसपी पद से सेवानिवृत हुए और उनके दोनों पुत्र सेना में हैंं एक कर्नल मनीष सांग वर्तमान में एलओसी पर तैनात हैं। दूसरे पुत्र लेफ्टीनेंट कर्नल विशाल भी सेना में ही हैं बार्डस् की सेवा करने के बाद आजकल दिल्ली में तैनात है। पिता प्रेम सिंह सांगा का मानना है कि आंतकवाद और सीमा पर गोलीबारी की वजह से सीमांत इलाक़ों में दोनों तरफ़ रहने वाले लोगों को परेशानी होती है। अमन पसंद लोग इस प्रकार के प्रॉक्सी वॉर को कभी पसंद नहीं कर सकते हैं।

http://uttranews.com/2019/02/26/dehradun-news-national-masters-athleats/

उनका कहना है कि सीमा पर पर भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी से देश भर में जोश भी है और तनाव भी है। पाकिस्तान की हरकतों को लेकर देश भर में गुस्सा है और भारतीय सेना के पराक्रम को देखकर जोश। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को सैनिकों का राज्य भी कहा जाता है, इसलिए यहां के लोग इस मामले पर बारीकी से नज़र रखे हुए हैं। पूर्व सैनिक और ऐसे सैनिकों के परिवार जो सीमा पर तैनात हैं ख़ासकर इस मामले से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं।

अल्मोड़ा के इस सांगा परिवार के कई सदस्य देश की सेवा में है।उनके बड़े भाई नेवी में कार्यरत लेफ्टिनेंट कमांडर (रिटायर्ड) एचएस सांगा 1971 की पाक जंग में शामिल रहे हैं। इसके अलावा कई रिश्तेदार और हैं जो देश की सेवा कर रहे हैं. भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से हीरा सिंह सांगा काफ़ी ख़ुश हैं। एचएस सांगा 1971 की पाक जंग में शामिल रहे हैं। उनका मानना है कि पाक अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आएगा और जब तक भारत जबावी कार्रवाई नहीं करेगा तब तक वह ऐसा ही करेगा

इसे भी पढ़ें

http://uttranews.com/2019/02/28/rajyasabha-sansad-pradeep-tamta-ka-bayan-abhinanandan-ki-rehaee-saekar-kar-rahi-poltics/

इधर जिस पिता की हम बात कर रहे हैं वह हैं प्रेम सिंह सांगा वह उत्तराखण्ड में एसपी रहे हैं। उनके दोनों बेटे पाकिस्तान सीमा पर सेना की टुकडियों को कमांड कर रहे हैं. पिछले तीन साल से छुट्टी न मिलने की वजह से उनके बेटे घर नहीं लौटे हैं इसलिए वह परिवार सहित बच्चों से मिलने गए थे। प्रेम सिंह सांगा कहते हैं 14 तारीख को जब सीआरपीएफ़ के कैंप पर आतंकी हमला हुआ उस दिन वह कश्मीर में ही थे. वहां वह अपने बच्चों से मिलने गए थे। कहा कि फौज के अलर्ट पर रहने से सीमा पर तैनात सैनिक, अफ़सर तनाव में रहते हैं। वह यह भी कहते हैं कि आंतकवाद और सीमा पर गोलीबारी की वजह से सीमांत इलाक़ों में रहने वाले दोनों तरफ़ के लोगों को परेशानी होती है, उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी भी प्रभावित होती है.
भारत पाक के तनावपूर्ण होते रिश्तों से सांगा परेशान भी दिखे लेकिन कहा कि रोज़-रोज़ के इस तनाव को अब ख़त्म करना चाहिए, इस बार आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत को आर-पार की लड़ाई लड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाक पिछले कई वर्षों से प्रॉक्सी वॉर की स्थिति पैदा कर रहा है इससे देश को काफी नुकसान हुआ है।