shishu-mandir

यह है अल्मोड़ा का हादसे का चैंबर, न जल संस्थान को परवाह न पालिका को चिंता, आए दिन गिर कर घायल हो रहे हैं लोग

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
chamber
Screenshot-5

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर के व्यस्ततम क्षेत्र माल रोड में जलसंस्थान का एक खुला चैंबर हादसों को दावत दे रहा है। मुख्य बाजार को जाने वाले बाजार में यह चैंबर ठीक सड़क किनारे है जो 24 घंटे खुला रहता है। इसमें ढक्कन लगाने की जहमत न पालिका उठा रही है और न जलसंस्थान जो रोज इस चैंबर का उपयोग पानी खोलने या बंद करने के लिए करता है। आए दिन लोग इस चैंबर से गिरकर कर घायल हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदारी से लगभग विमुख हो चुके दोनों विभागों को शायद किसी बढ़े हादसे का इंतजार है।
लाला बाजार से बंसल गली होते हुए ठीक मालरोड में एसबीआई एटीएम के पास पहुंचने वाले इस मार्ग में सड़क के किनारे एक चैंबर है। इस चैंबर का उपयोग जलसस्थान के कर्मचारी पानी खोलने और बंद करने के लिए करते हैं। यानि इसका नियमित इस्तेमाल होता है। यहां पर विभाग के तीन चैंबर एक साथ हैं जिनमें से दो में ढक्कन ही नहीं है। ऐसी स्थिति में इन चैंबरों में आए दिन लोग गिर कर घायल हो रहे हैं। बाजार से तेजी से सड़क की ओर आने वाले लोग जरा सा ध्यान भटकते ही लोग इसमें गिर कर घायल हो रहे हैं आस पास के कई लोग इस समस्या के प्रति विभागों को आगाह कर चुके हैं लेकिन लगता है ​पालिका और जलसंस्थान को किसी बढ़े हादसे का इंतजार है। इसीलिए लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहे इस चैंबर की मरम्मत नहीं की जा रही है। लोगों का कहना है कि केवल ढक्कन लगा देने से ही समस्या का निदान हो जाता है दोनों जिम्मेदार संस्थाए अपनी जिम्मेदारी से बच रही हैं। जिम्मेदारी जिसकी भी हो उस विभाग को आगे आकर इसकी मरम्मत करनी चाहिए।

new-modern
gyan-vigyan
https://uttranews.com/2019/07/04/almora-gave-a-final-farewell-to-his-red-in-a-fierce-atmosphere/