ये है रावण का सबसे बड़ा भक्त! 49 सालों से कर रहा है पूजा, लोग कहते है लंकेश

संस्कारधानी जबलपुर में एक शख्स हैं, संतोष नामदेव, जिनको लोग लंकेश के नाम से जानते हैं। जो कि बीते 49 सालों से रावण की पूजा…

This is Ravana's biggest devotee! He has been worshipping for 49 years, people call him Lankeshwar

संस्कारधानी जबलपुर में एक शख्स हैं, संतोष नामदेव, जिनको लोग लंकेश के नाम से जानते हैं। जो कि बीते 49 सालों से रावण की पूजा कर रहे हैं। जबकि पूरे देश में नवरात्रि के दौरान लोग मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं, लंकेश रावण की आराधना में लीन हैं।

संतोष नामदेव, जो पाटन के गांव में टेलर हैं, उन्होंने बताया कि वह बचपन में रामलीला देखने जाते थे। बताया की उन्होंने सैनिक का किरदार निभाया और बाद में रावण का किरदार निभाने लगे। इसी दौरान वह रावण की भक्ति से प्रभावित हुए। उनका मानना है कि रावण में बुराई जरूर थी, लेकिन उन्होंने अच्छाइयों को आगे बढ़ाने का फैसला किया।


लंकेश ने कहा कि रावण की भक्ति से उनकी सारी इच्छाएं पूरी हुई हैं। उनकी भक्ति को देखकर गांव के लोग भी प्रभावित हुए हैं, और अब रावण की धूमधाम से शोभायात्रा भी निकाली जाती है। बताया कि रावण एक विद्वान और ज्ञानी थे, और जो भी उन्होंने किया, वह अपने राक्षस कुल को तारने के लिए किया।