इस तरह दिखती हैं दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह की बेटी, नन्ही परी की फोटोज आई सामने

दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह के घर में 8 सितंबर 2024 को एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ है । यह खुशखबरी जैसे ही…

This is how Deepika Padukone and Ranveer Singh's daughter looks, photos of the little angel surfaced

दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह के घर में 8 सितंबर 2024 को एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ है ।

यह खुशखबरी जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई फैंस से लेकर नेटिजन्स ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी। आलिया भट्ट से लेकर प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ तक सभी ने न्यू बोर्न बेबी पर जमकर प्यार लुटाया । वही इस बीच अब अस्पताल से दीपिका की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी को गोद में पकड़ रखा है तो आइये जानते हैं ये फोटो असली है या नकली ।

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने जैसे ही बेबी के जन्म की अनाउंसमेंट की, फैंस नन्ही परी की एक झलक देखने के लिए बेताब हो गए। फिर क्या था सोशल मीडिया पर दीपिका की एक फोटो वायरल हुई, जिसमें एक्ट्रेस अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं और उन्होंने अपने बच्चे को गोद में ले रखा है। कई यूजर्स ने तस्वीर को असली माना और जोड़े को शुभकामनाएं दीं, लेकिन आपको बता दें कि वायरल हो रही फोटोज नकली और AI-जनरेटेड हैं।

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने खास अंदाज में बेटी की जन्म की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “आपका स्वागत है बेबी गर्ल 8.9.2024… दीपिका और रणवीर.” खुशखबरी के बाद, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट, रूबीना दिलैक, अमृता खानविलकर, अथिया शेट्टी, मलायका अरोड़ा जैसे सेलेब्स ने उन्हें बधाइयां दी ।