इस भारतीय ने देसी जुगाड़ से बना दी सेल्फ ड्राइविंग कार , देखिए वीडियो

बेगलुरु स्थित रोबोटिक्स इंजिनियर मनकरन सिंह ने देसी जुगाड़ से कार को सेल्फ ड्राइविंग कार में बदल दिया है। मनकरन के इस हाईटेक सिस्टम की…

n5802646381707053105663b98a5be9b8f80d9e2c59c3a333612244a5ec13f081aa2d3a00491577f769d2c1

बेगलुरु स्थित रोबोटिक्स इंजिनियर मनकरन सिंह ने देसी जुगाड़ से कार को सेल्फ ड्राइविंग कार में बदल दिया है। मनकरन के इस हाईटेक सिस्टम की सहायता से उनका स्मार्टफोन कार का ड्राइवर बन गया है और वही कार को कंट्रोल करता है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा की “मेरा सेकेंड हैंड रेड़मी नोट 9 प्रो रनिंग फ्लो पायलट मेरी ऑल्टो K10 चला रहा है। क्या इससे अधिक देसी मिल सकता है?”

आपको बता दें कि फ्लो पायलट एक ओटोनॉमस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम है जिसको लैपटॉप या मोबाइल फोन की सहायता से ऑपरेट किया जा सकता है।