इस भारतीय ने देसी जुगाड़ से बना दी सेल्फ ड्राइविंग कार , देखिए वीडियो

बेगलुरु स्थित रोबोटिक्स इंजिनियर मनकरन सिंह ने देसी जुगाड़ से कार को सेल्फ ड्राइविंग कार में बदल दिया है। मनकरन के इस हाईटेक सिस्टम की…

बेगलुरु स्थित रोबोटिक्स इंजिनियर मनकरन सिंह ने देसी जुगाड़ से कार को सेल्फ ड्राइविंग कार में बदल दिया है। मनकरन के इस हाईटेक सिस्टम की सहायता से उनका स्मार्टफोन कार का ड्राइवर बन गया है और वही कार को कंट्रोल करता है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा की “मेरा सेकेंड हैंड रेड़मी नोट 9 प्रो रनिंग फ्लो पायलट मेरी ऑल्टो K10 चला रहा है। क्या इससे अधिक देसी मिल सकता है?”

आपको बता दें कि फ्लो पायलट एक ओटोनॉमस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम है जिसको लैपटॉप या मोबाइल फोन की सहायता से ऑपरेट किया जा सकता है।