बेगलुरु स्थित रोबोटिक्स इंजिनियर मनकरन सिंह ने देसी जुगाड़ से कार को सेल्फ ड्राइविंग कार में बदल दिया है। मनकरन के इस हाईटेक सिस्टम की सहायता से उनका स्मार्टफोन कार का ड्राइवर बन गया है और वही कार को कंट्रोल करता है।
My second hand redmi note 9 pro running flowpilot is driving my alto k10 😂Can it get more desi than this ?#flowpilot #openpilot #ai #robotics #autonomous #cars #Android pic.twitter.com/eQa3zHSbFA
— mansin (@Mankaran32) May 14, 2023
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा की “मेरा सेकेंड हैंड रेड़मी नोट 9 प्रो रनिंग फ्लो पायलट मेरी ऑल्टो K10 चला रहा है। क्या इससे अधिक देसी मिल सकता है?”
आपको बता दें कि फ्लो पायलट एक ओटोनॉमस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम है जिसको लैपटॉप या मोबाइल फोन की सहायता से ऑपरेट किया जा सकता है।