अगर आप रोजगार की तलाश में है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ ले,हो सकता है कि यह खबर आपके काम की है।
दरअसल सरकारी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम,अल्मोड़ा ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवक और युवतियों को रोज़गार का अवसर प्रदान कर रहा है। इसके तहत 5 हजार रूपया मासिक वृत्ति दी जाएंगी। साथ ही किए गए काम के आधार पर आकर्षक कमीशन और बोनस दिया जाएंगा। कुल रिक्तियों की संख्या 30 है।
अगर आपका काम चल निकला तो आप किए गए काम के आधार पर वाहन अग्रिम,त्यौहार,शादी,नामकरण आदि अवसरों पर अग्रिम धनराशि,होम लोन, उपादान (Gratuity) का लाभ ले सकते है। इसके साथ ही एलटीसी,विभागीय समूह बीमा और स्वास्थ्य बीमा,एलआईसी की क्लास 2 ऑफिसर की नौकरी के लिए 50 प्रतिशत का रिज़र्वेशन और अधिकतम आयु में 10 वर्षो की छूट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा निजी कार्यालय के लिए कार्यालय भत्ता के साथ ही कई तरह का लाभ मिलेगा।
अब आपको इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता और अन्य जानकारियों के बारे में बताते है। न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है। वही आयु सीमा आयु 18 से 35 साल होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएंगी। अगर आप भी एलआईसी के साथ जुड़ना चाहते है तो एलआईसी में विकास अधिकारी संजीव कुमार के मोबाइल नंबर 9412044017 में फोन कर अधिक जानकारी ले सकते है। अंतिम तारीख 20 सितंबर रखी गई है।
संपर्क सूत्र
संजीव कुमार (विकास अधिकारी) भारतीय जीवन बीमा निगम अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड) 9412044017, 9756074501 | लाइफ प्लस कार्यालय भारतीय जीवन बीमा निगम मिलनचौक, लाल बाजार, अल्मोड़ा 9412044017, 9756074501 9639183584, 9412941066 |