अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अल्मोड़ा कोसी कटारमल स्थित गोविंद बल्लभ पंत हिमालय पर्यावरण संस्थान ने लिपिक के पद हेतु आवेदन मांगे हैं।
Almora – अग्रवाल बंधुओ की माता का निधन,रुद्रपुर में ली अंतिम सांस
संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन के अनुसार ST हेतु आरक्षित इस पद के लिए 18-27 वर्ष की आयु रखने वाले न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आफलाइन माध्यम से दिनांक 31 जनवरी 2022 तक किया जा सकता है।
Uttarakhand Election 2022 : कर्णप्रयाग सीट से चुनाव मैदान में हैं आंदोलनकारी इन्द्रेश (indresh-maikhuri)
पद से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन करने हेतु संस्थान द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञापन- https://gbpihed.gov.in/PDF/Recruitment/Rec_Doc1641294460Advt_LDC_(ST)_LRC_Jan_22.pdf पर देखा जा सकता है।