Vi के इस धमाकेदार ऑफर ने उड़ा दिए सभी के होश, 49 रुपए में मिल रहे हैं इतने ज्यादा  बेनिफिट्स

वोडाफोन आइडिया ने लगभग 1 साल पहले जो 49 का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। अब उसमें ज्यादा डेटा देना शुरू कर दिया है। आईए…

Screenshot 20240408 181527 Chrome

वोडाफोन आइडिया ने लगभग 1 साल पहले जो 49 का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। अब उसमें ज्यादा डेटा देना शुरू कर दिया है। आईए जानते हैं इसके बारे में

जब भी 5G नेटवर्क की बात होती है तो जियो और एयरटेल का नाम सबसे पहले आता है। वहीं अब VI 5G नेटवर्क को लाने के लिए संघर्ष कर रहा है लेकिन 4g सर्विस में वह खुद को भी पीछे नहीं रखना चाहता है। इसलिए वह नये ऑफर लेकर आता ही रहता है। उन्होंने लगभग 1 साल पहले जो ₹49 का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था, उसमें अब उन्होंने बहुत ज्यादा डेटा देना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं VI के 49 रुपये वाले प्लान के बारे में डिटेल में.

मिल रहा 20GB डेटा

पहले भी आई के 49 के प्लान में सिर्फ 6GB डाटा मिलता था लेकिन अब इसको बढ़कर 20 जीबी कर दिया गया है। वह भी बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के और 49 वाला प्लान आकर्षक डाटा भी देता है और यह केवल एक दिन के लिए मान्य होता है। खरीद के समय की परवाह किए बिना, प्लान रात 12 बजे से पहले समाप्त हो जाता है, जिससे उपयोग के लिए एक छोटा समय मिलता है। पूरा फायदा उठाने के लिए, ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे रात 12 बजे के ठीक बाद ही प्लान खरीदें। ध्यान देने वाली बात ये है कि कि इस प्लान में कॉल और SMS की सुविधा शामिल नहीं है।

VI का यह डाटा प्लान आप VI की वेबसाइट या उनके MYVI ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं। यह ऐप एंड्राइड और आईफोन दोनों में काम करता है। अगर आप फोन पर या पेटीएम जैसी दूसरी एप्स से रिचार्ज करते हैं तो आप अतिरिक्त रिचार्ज ले सकते हैं इसके लिए वे की सीधी सर्विस इस्तेमाल करना फायदेमंद है।

VI अपने प्रीपेड प्लांस को लेकर बेहतर बना कर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपडेट खींचने की कोशिश कर रहा है।  सस्ती कीमतों पर ज्यादा डेटा देकर, यह टेलीकॉम कंपनी अपने आप को अपने प्रतिद्वंदियों से बेहतर बनाना चाहती है, भले ही अभी वह 5G सर्विस शुरू नहीं कर पाई है। आजकल हर किसी के लिए फोन और इंटरनेट बहुत जरूरी हो गया है। इसी बात को समझते हुए Vi अपने प्रीपेड प्लान्स को और बेहतर बना रहा है।