विश्वभर में हजारों लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस (corona virus) के बाद चीन में एक नये वायरस के प्रकोप की खबरें सामने आ रही है। जहां इस वायरस से आज एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। इस वायरस का नाम हंता वायरस (Hanta virus) बताया जा रहा है।
क्या है हंता वायरस (Hanta virus)
विशेषज्ञों का मानना है कि यह वायरस (Hanta virus) कोरोना (corona virus) की तरह हवा यानि सांस के जरिए नहीं फैलता है। इसके साथ ही यह चूहे या फिर गिलहरी के संपर्क में आने वाले इंसान को संक्रमित करता है। यह कोरोना जितना घातक नहीं है। हालांकि हंता वायरस (Hanta virus) एक शख्स से दूसरे में नहीं जाता, लेकिन यदि कोई व्यक्ति चूहों के मल, पेशाब आदि को छूने के बाद अपनी आंख, नाक और मुंह को छूता है तो उसके इस वायरस से संक्रमित होने का खतरा रहता है।
इससे संक्रमित शख्स को बुखार, सिर दर्द, शरीर में दर्द, पेट में दर्द, उल्टी, डायरिया हो सकता है। इस तरह के लक्षण वाले संक्रमित शख्स के इलाज में देरी होने पर फेफड़ों में पानी भर जाता है, जिससे उसे सांस लेने में परेशानी होने लगती है।