बड़ी खबर : corona से इस ब्लड ग्रुप के लोगों को सबसे अधिक खतरा, रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा

corona को लेकर लगातार अलग-अलग रिसर्च सामने आ रही है और इसको लेकर जितने रिसर्च हो रही हैं,उतनी ही अलग-अलग बातें सामने आ रही है…

Congress may get a big blow

corona को लेकर लगातार अलग-अलग रिसर्च सामने आ रही है और इसको लेकर जितने रिसर्च हो रही हैं,उतनी ही अलग-अलग बातें सामने आ रही है और अलग-अलग खुलासे हो रहे हैं। ऐसा ही एक खुलासा हाल ही में आई एक रिपोर्ट में हुआ है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोनावायरस ब्लड ग्रुप के हिसाब से भी लोगों को शिकार बनाता है।

इस ब्लड ग्रुप के लोगों को साबसे अधिक खतरा

फ्रंटियर्स इन सेल्युलर एंड इंफेक्शन माइक्रोबायोलॉजी के द्वारा किये गए एक अध्ययन में पता चला है कि ब्लड ग्रुप A और B वालों को corona से अधिक खतरा है तथा इन लोगों में कोरोनावायरस यदि संवेदनशील माना गया है। इस ब्लड के लोगों पर corona अन्य ब्लड ग्रुप से अधिक असर करता है।

AB और ओ ब्लड ग्रुप वालों को कम खतरा

इस रिपोर्ट में इस बात का भी पता चला है, कि O ब्लड ग्रुप और AB ब्लड ग्रुप वालों को corona का कम खतरा रहता है। हालांकि इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ब्लड ग्रुप का कोरोनावायरस के कारण होने वाली मौतों से कोई लेना देना नहीं है।

सर गंगाराम अस्पताल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में डॉक्टर विवेक रंजन के अनुसार इस अध्ययन के माध्यम से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि B पॉजिटिव ग्रुप के पुरुषों को उसी ग्रुप की महिलाओं के मुकाबले अधिक खतरा है। इस रिसर्च में ये भी पता चला है कि O ग्रुप के मरीज अन्य ग्रुप के मुकाबले जल्दी ठीक हो जाते है।