Importance of Mother Name:महिलाओं के लिए किया गया यह ऐलान, अब मां के नाम के बिना नहीं वैलिड होंगे कोई डॉक्यूमेंट

Importance of Mother Name: बच्चों को जन्म एक मां देती है लेकिन उसकी पहचान जीवन में भर पिता के नाम से ही होती है। हर…

Screenshot 20240313 130728 Google

Importance of Mother Name: बच्चों को जन्म एक मां देती है लेकिन उसकी पहचान जीवन में भर पिता के नाम से ही होती है। हर डॉक्यूमेंट में पिता का नाम होना जरूरी होता है और मां का नाम होना ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने पैट्रिआर्कल सोसायटी द्वारा महिलाओं के महत्व को कम दिखाने वाली इस व्यवस्था को खत्म कर दिया है।

11 मार्च को हर मां के लिए एक अहम तारीख बना दिया गया है। इसका कारण है महाराष्ट्र सरकार द्वारा गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट में पिता के साथ मां का नाम होना जरूरी है। भले ये फैसला सिर्फ एक राज्य तक अभी सीमित है लेकिन इससे देश भर की माता को उनके त्याग और अपने बच्चों के प्रति समर्पण को पहचान मिलेगी। आपको बता दे की 1 मई 2024 लागू जन्म प्रमाण पत्र स्कूल दस्तावेज प्रॉपर्टी के कागज आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे सभी सरकारी दस्तावेजों पर मां का नाम अनिवार्य होगा।

एक मां अपने बच्चों के लिए पिता से ज्यादा त्याग करती है। बच्चे को 9 महीने गर्भ में भी रखती है और कड़े परिश्रम से अपने बच्चों को बड़ा करती है। यह काम कोई पुरुष इतनी आसानी से नहीं कर सकता है लेकिन जब बच्चे की पहचान की बात आती है तो पिता का ही नाम आता है। यह पैट्रिआर्कल सोसायटी वह व्यवस्था है जिसमें एक मां के महत्व को पूरी तरह से नकार दिया जाता है।

पैट्रिआर्कल सोसायटी में नहीं समझा गया महिलाओं का महत्व

आज के समाज में जहां पुरुष ही अकेले सारे फैसले लेते हैं और वही घर का मुखिया होता है। महिलाओं को इतनी आजादी नहीं होती है वह सिर्फ इसलिए क्योंकि पुरुष पैसा कमा कर लाता है। आज भी भले ही हम मॉडर्न सोसाइटी में रह रहे हो लेकिन फिर भी महिलाओं को अपने मन मुताबिक कुछ भी करने की छूट पूरी तरह से नहीं मिली है। उसे अपने पिता भाई और बेटे सब की सलाह लेनी ही पड़ती है उसे अपने बेसिक अधिकारों के लिए भी लड़ना ही पड़ता है।

पहचान के लिए क्यों जरूरी मां का नाम

अपनी पहचान के लिए मां का नाम जोड़कर आप उस व्यक्ति को पहचान देते हैं जिससे आपकी खुशी और आराम के लिए हर मुमकिन कोशिश की हो लेकिन घर संभालना और जिंदगी को आसान बनाना उन्हीं का काम होता है।ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की मां पिता का किरदार भी निभा सकती है लेकिन एक पिता के लिए अपने बच्चों का मां बनना नामुमकिन जैसा होता है।

बच्चे के लिए माता-पिता दोनों जरूरी

जिस तरह से एक बच्चे की अच्छी परवरिश के लिए माता-पिता दोनों का होना जरूरी माना जाता है। ठीक उसी तरह बच्चे की पहचान भी उसके माता-पिता दोनों के नाम से होनी चाहिए। ताकी बच्चा यह समझ सके कि मां का किरदार उसके जीवन पिता से कम नहीं है।