नीति आयोग ने जारी किया इनोवेशन इंडेक्स, टॉप पर रहा कर्नाटक, अपनी श्रेणी में उत्तराखंड का दूसरा स्थान

दिल्ली। केंद्र सरकार के गुरुवार को नीति आयोग (Niti Aayog) ने तीसरा इनोवेशन इंडेक्स (Innovation Index) जारी कर दिया है। इंडेक्स के अनुसार पहला स्थान…

दिल्ली। केंद्र सरकार के गुरुवार को नीति आयोग (Niti Aayog) ने तीसरा इनोवेशन इंडेक्स (Innovation Index) जारी कर दिया है। इंडेक्स के अनुसार पहला स्थान कर्नाटक को मिला है वहीं दूसरा स्थान तेलंगाना और तीसरा स्थान हरियाणा ने प्राप्त किया है। सबसे निचले पायदान पर छत्तीसगढ़, उड़ीसा और बिहार राज्य हैं।

वहीं, पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में मणिपुर टॉप पर है। दूसरे स्थान पर उत्तराखंड रहा है तथा 11 अंक के साथ नगालैंड सबसे निचले स्थान पर है।

बताते चलें कि इस इंडेक्स को ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स की तर्ज पर विकसित किया गया है। यह इंडेक्स भारत में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के इनोवेशन प्रदर्शन का मूल्यांकन करता है।