बागेश्वर में कोरोना से तीसरी मौत,75 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम

Third death from Corona in Bageshwar

corona

Third death from Corona in Bageshwar, 75-year-old man dies

बागेश्वर,22 सितंबर 2020— बागेश्वर में कोरोना संक्रमित एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। बीते सोमवार की देर शाम चौक बाजार निवासी इस बुजुर्ग को पैरालाइसिस का अटैक पड़ा। परिजनों ने गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले आए। उनका वहां इलाज किया गया। साथ ही रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट भी किया गया। उसमें वह कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए।हालत गंभीर होने पर उन्हें देर रात हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।


जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर काफलिगैर पहुँचते ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी गई । वहीं परिजनों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीडी जोशी ने कहा कि सतर्कता बरती जा रही है। जिले में तीसरे कोरोना संक्रमित की मौत है।