दिल्ली मेट्रो में चोरी करते पकड़ा गया चोर, अंकल ने मारे घूसे लात, चोर बोला, “अंकल मै मर जाऊंगा!” वीडियो वायरल

Trending Video: दिल्ली मेट्रो ड्रामे का दूसरा नाम बन गया है। अक्सर दिल्ली में ऑफिस टाइम पर मेट्रो यात्रियों से काफी भारी होती है। ऐसे…

Thief caught stealing in Delhi Metro, uncle punched and kicked him, thief said, "Uncle, I will die!" Video goes viral

Trending Video: दिल्ली मेट्रो ड्रामे का दूसरा नाम बन गया है। अक्सर दिल्ली में ऑफिस टाइम पर मेट्रो यात्रियों से काफी भारी होती है। ऐसे में कई लोग इस मौके का फायदा उठाते हैं और कीमती सामान भी चुरा लेते हैं।

दिल्ली में जेब में पर्स और फोन चोरी होना एक आम बात हो गई है लेकिन चोर को मेट्रो की भीड़ से एक अंकल का पाठ चोरी करना काफी महंगा पड़ गया और चोर को लेने के देने पड़ गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पर्स चुराते हुए धरा गया

यह वीडियो कश्मीरी गेट मेट्रो का बताया जा रहा है, जहां मेट्रो में सफर करते हुए एक अंकल का पर्स मारने की कोशिश नाकाम गई। अंकल ने पर्स चुराते हुए चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और फिर इस चोर पर लातो और घूसो की बारिश की। अंकल ने आव देखा ना ताव चोर के गिरेबान को पकड़ कर थप्पड़ बरसाने लगे।

पांव पकड़कर माफी मांगने लगा चोर

जैसे ही चोर को एहसास हुआ कि वह पकड़ लिया गया है तो वह रोने धोने लगा लेकिन अंकल ने तो पहले ही चोर को कूटने का मूड बना लिया था। जैसे ही चोर के गाल पर तमाचा पड़ा वह माफी मांगने लगा लेकिन अंकल नहीं माने। चोर कहता रहा माफ कर दो अब मैं नहीं करूंगा अब मैं मर जाऊंगा।अंकल जी मुझे जाने दो लेकिन अंकल ने अपना बैकपैक कंधों से उतार कर सहयात्री को दिया और तबियत से चोर की कुटाई की।

वीडियो बनाते रहे लोग

ऐसे में लोग मजा लेते रहे और चोर का वीडियो बनाते रहे। चोर के रोने पर ना तो किसी को दया आई ना अंकल के गुस्से को किसी ने शांत करने का काम किया। अंकल इतना गुस्से में थे की आखिरी थप्पड़ कैमरामैन को जड़ दिया जिससे कैमरामैन का फोन टूट कर नीचे गिर गया।

यूजर्स ने यूं लिए मजे

करीब 74 हजार बार देखे गए इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…लगता है अंकल आज घर का सारा गुस्सा चोर पर निकालने वाले हैं। एक और यूजर ने लिखा…छोड़ दीजिए अंकल जी, मर जाएगा बेचारा। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मिडिल क्लास शख्स की फ्रसट्रेशन ऐसा ही होता है।