उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर लाभ दिया जा रहा इन महिलाओं को , क्या आप भी उठा सकतें है इस योजना का फायदा ? यहां जाने

केंद्र सरकार आम जनता के लिए नई नई योजनाएं लेकर आती। कई योजनाओं में से एक योजना थी उज्ज्वला योजना, इस योजना को केंद्र सरकार…

n5978742901712388102661895dcfb5422767db351dab2c99c8283907fb5d6f1e307ee02bcb889165b159b1

केंद्र सरकार आम जनता के लिए नई नई योजनाएं लेकर आती। कई योजनाओं में से एक योजना थी उज्ज्वला योजना, इस योजना को केंद्र सरकार ने 2016 में लॉन्च किया था। जिसके तहत सरकार पात्र महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर प्रदान करती है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि सरकार द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला योजना के तहत किन महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर मिलता है।

मोदी सरकार ने वर्ष 2016 में यह निर्णय लिया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को खाना पकाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। जिसके लिए उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई।

उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ ही इसमें एक गैस स्टोव भी दिया गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ केवल बीपीएल कार्ड वाली महिलाएं ही उठा सकती हैं। इसका लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास पहले से कोई भी एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

महिलाओं की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाना होगा। जिसके बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारियां भरने के साथ दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।

योजना का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, आधार कार्ड, फोन नंबर, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य है।