लॉकडाउन के समय लोगों के बाहर निकलने पर रोक होने की वजह से लोग बाजार से सामान खरीदने नहीं जा पाते थे। ऐसे में धीरे-धीरे लोगों की पहली पसंद ऑनलाइन शॉपिंग होती जा रही है। आज के समय में हमारे ज्यादातर काम online होने लगे हैं, फिर वो चाहे banking हो या फिर shopping। लोग online shopping को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें घर बैठे कम दाम में अपने मनपसंद products मिल जाते हैं। Amazon और Flipkart, देश की प्रमुख online shopping sites में गिनी जाती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी shopping sites के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने offers और discount के मामले में Flipkart और amzon को भी मात दे दी है।
आइए जानते हैं कि ये sites कौन सी हैं।
Flipkart और Amazon से भी सस्ता समान बेचती हैं ये sites
Flipkart और amzon online shopping के मामले में इसलिए इतने लोकप्रिय हैं क्योंकि ये अपने users को समय-समय पर इतने कमाल के offers और discount देते हैं, जिनसे हर product की कीमत आधी या उससे भी कम हो जाती है। साथ ही, ये products अच्छी quality के होते हैं और आपको घर बैठे मिल जाते। ‘मीशो’ (Meesho) और जेम (GeM), दो ऐसी website हैं, जो amazon और Flipkart से सस्ता समान बेचती हैं और समान की quality में भी कोई कमी नहीं करती हैं।
Meesho से खरीदें कपड़े
मीशो एक ऐसी online shopping website है, जो हाल ही में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गई है। अपने किफायती offers की वजह से users इस website की ओर लगातार आकर्षित हो रहे हैं। आपको बता दें, कि market से जो कपड़े आप 500 से 600 रुपये में खरीदते हैं, उन्हें meesho से केवल 100-200 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये website सस्ता सामान तो बेचती ही है, साथ ही, यहां free delivery को option भी दिया जाता है।
GeM भी है एक सस्ता option
GeM, यानी गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस एक सरकारी मार्केटप्लेस है जहां आपको आपकी पसंद और जरूरत का हर सामान मिल जाएगा और वो भी बेहद सस्ते में। जेम पर मिलने वाले सामान की कीमत market price से बहुत कम होती है। ये एक पुरानी website है लेकिन इसके बारे में ज्यादा लोग जानते नहीं हैं। इस सरकारी website से shopping करके आप अपने लाखों रुपये बचा सकते हैं।