खुशखबरी : अब भारत के इन राज्यों में बिना इंजेक्शन के लगेगी वैक्सीन, यहां पहुंची पहली खेप,जाने इतनी है कीमत

Injection free vaccination : देशभर में तेजी से Corona vaccination अभियान चलाया जा रहा है। सरकार जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीनेट करना चाहती है।…

these states of India will have vaccine without injection

Injection free vaccination : देशभर में तेजी से Corona vaccination अभियान चलाया जा रहा है। सरकार जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीनेट करना चाहती है। लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जो टीका लगाते समय इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन से डरते हैं और इसका इलाज Zydus Cadila कंपनी ने ढूंढा है। उनके द्वारा एक सुई रहित कोरोना वैक्सीन बनाई गई है, जो अब भारत भी पहुंच गई है।


आपको बता दें कि बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि बिहार को सबसे पहले Zydus Cadila के इस टीके की पहली खेप मिली है। इस खेप में करीब डेढ़ लाख corona vaccine की खुराक मौजूद हैं जो without injection काम करती है। ये vaccine बिहार ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, झारखंड, तमिलनाडु, पंजाब, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में भी उपलब्ध करा दी जाएगी। चलिए जानते हैं किन किन को लगेगी यह vaccine और कैसे लगेगी।

जानकारी के अनुसार इस corona vaccine को एक injector के जरिए दिया जाएगा। इस वैक्सीन की दो नहीं बल्कि 3 dose लेनी जरूरी होंगी। आपको बता दें कि भारत में बड़ी संख्या में बच्चों का vaccination होना है और बच्चे सब से अधिक इंजेक्शन से डरते हैं। इसलिए यह वैक्सीन बच्चों के लिए मुफीद हो सकती है। इसे 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों तथा व्यक्तियों में इस्तेमाल किया जा सकता है ।

जानते हैं कितनी होगी इसकी कीमत। Zydus Cadila ने बताया की इस vaccine की एक खुराक का price 265 है। साथ ही Injector Gun की कीमत 93 है ।यानी कि कुल मिलाकर इस वैक्सीन की एक डोज आपको 358 रुपए की पड़ेगी। Zydus Cadila की वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद 28 दिन का गैप रखा जाएगा और उसके बाद दूसरी डोज दी जाएगी और 56 दिन बाद तीसरी डोज दी जाएगी। कंपनी के द्वारा जानकारी दी गई है कि यह वैक्सीन 66 फ़ीसदी कामयाब रही है इस वैक्सीन को दो से 8 डिग्री तापमान पर रखा जाएगा