15 मार्च से बंद हो जाएगी पेटीएम की यह सेवाएं, जाने क्या है इसके पीछे की वजह

पेटीएम की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आरबीआई के प्रतिबंध लगाने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की समय सीमा अब…

Screenshot 20240313 182928 Google

पेटीएम की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आरबीआई के प्रतिबंध लगाने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की समय सीमा अब 2 दिन के लिए ही चालू रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक सेवाओं के लिए 15 मार्च तक की सीमा तय की है जो 15 मार्च को पूरी तरह बंद भी हो जाएगी।

आरबीआई के निर्देशों के अनुसार 15 मार्च 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कोई भी लेनदेन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे में बैंक ने ग्राहकों को भी सलाह दी है कि वह पेटीएम पेमेंट बैंक में मौजूद अपने पैसों को किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर ले।

यह सेवा बंद रहेगी

15 मार्च के बाद यूजर्स अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से अपने अकाउंट फास्टैग या वॉलेट को टॉप अप नहीं कर पाएंगे। 15 मार्च के बाद यूजर्स पेटीएम पेमेंट बैंक पर कोई भी पेमेंट प्राप्त नहीं कर पाएंगे। अगर यूजर को पेटीएम पेमेंट बैंक पर सैलरी या कोई अन्य पैसा मिल भी रहा है तो 15 मार्च के बाद उसे यह नहीं मिल पाएगा। 15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग में बैलेंस दूसरे फास्ट टैग में ट्रांसफर भी नहीं किया जा सकेगा। यूपीआई या आईएमपीएस के जरिए पेटीएम पेमेंट बैंक खाते में कोई पैसा ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।

ये सेवाएं 15 मार्च के बाद भी जारी रहेंगी

पैसे निकालना:
पेटीएम पेमेंट्स बैंक से उपयोगकर्ता अपने खाते या वॉलेट में मौजूद राशि को निकाल सकते हैं।

रिफंड और कैशबैक:
पेटीएम पेमेंट्स अपने साझेदारी बैंकों के बैंक खातों में रिफंड कैशबैक और स्वीप इन से ब्याज ले सकते हैं।
जब तक शेष राशि उपलब्ध है तब तक पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते से निकासी या डेबिट ऑर्डर (जैसे एनएसीएच ऑर्डर) किए जा सकते हैं।

व्यापारी भुगतान:
पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट का उपयोग व्यापारी भुगतान करने के लिए किया जा सकता है।आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट को 15 मार्च के बाद भी बंद कर सकते हैं।

उपयोगकर्ता के पास वॉलेट बंद करने और शेष राशि को दूसरे बैंक खाते में स्थानांतरित करने का विकल्प होगा।
15 मार्च के बाद भी फास्टैग मिलेगा लेकिन जब तक बैलेंस रहेगा। बैलेंस खत्म होने के बाद यूजर को इसमें फिर से रकम जोड़ने का विकल्प नहीं मिलेगा।

उपयोगकर्ता के पास अपने पेटीएम बैंक खाते से यूपीआई या आईएमपीएस के माध्यम से पैसे निकालने का विकल्प भी होगा।वर्तमान शेष का उपयोग मासिक ओटीटी भुगतान करके किया जा सकता है, हालांकि, 15 मार्च के बाद इसे दूसरे बैंक खाते के माध्यम से करना होगा।