सीबीएसई बोर्ड की 15 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होने वाली है। परीक्षा शुरू होने से पहले सीबीएसई ने जरूरी सर्कुलर जारी कर दिया हैं। जिसमें विद्यार्थियों के लिए अहम निर्देश है जैसे वह क्या पहनकर जा सकते है? क्या परीक्षा कक्ष में या सेंटर में खाने पीने समेत अन्य चीजे ले जा सकतें हैं।
जानकारी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है। सीबीएसई बोर्ड अधिकारियों के अनुसार रेगुलर स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को अपने स्कूल की ड्रेस में परीक्षा सेंटर में पहुंचना है। वही जो बच्चे ओपन स्कूल के है वह घर के कपड़े पहन के आ सकतें हैं। लेकिन इन्हें हल्के रंग के कपड़े पहनने की अनुमति है। इसके साथ ही विद्यार्थियों किसी भी तरह की कोई ज्वेलरी नही पहननी है।
इसके साथ ही अधिकारियों का कहना है कि बच्चो को हेयर स्टाइल को लेकर कोई नियम नहीं हैं। लेकिन फिर भी बच्चो को सादा हेयर स्टाइल रखने की सलाह दी जाती है। वही विद्यार्थियों को खाने पीने को कोई भी समाग्री परीक्षा सेंटर में नही लानी है। उन्हे पीने का पानी परीक्षा कक्षों में ही दिया जाएगा।
जरूरत पड़ने पर वह वॉशरूम जा सकतें हैं। अधिकारियों का कहना है कि केवल डायबिटीज के मरीज अपने साथ कुछ सामान ले जा सकतें हैं। वही कैरकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं है। विद्यार्थी सामान्य घड़ी पहनकर आए।