ऐसे कैसे हराएंगे कोरोना (corona virus) को…लॉक डाउन (Lock down) को मुंह चिढ़ाती अल्मोड़ा की ये तस्वीरें

अल्मोड़ा, 26 मार्च 2020कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus) से बचाव के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन (Lock down) का आदेश जारी किया है…

Lock down

अल्मोड़ा, 26 मार्च 2020
कोरोना वायरस संक्रमण
(corona virus) से बचाव के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन (Lock down) का आदेश जारी किया है लेकिन लोग बिना वजह सड़कों पर निकल रहे है. सोशल डिस्टेंसिग का भी पालन नहीं किया जा रहा है.

अल्मोड़ा में प्रशासन द्वारा 7 से 10 बजे यानि 3 घंटे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की छूट दी है. जिला व पुलिस प्रशासन लोगों से लगातार लॉक डाउन (Lock down) तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने व आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए हर घर से केवल एक ही व्यक्ति के निकलने की अपील कर रहा है. इसके बाद भी लोगों द्वारा लॉक डाउन (Lock down) को ठेंगा दिखाया जा रहा है.

सब्जियों व राशन की दुकानों के आगे लोग काफी संख्या में एकत्रित हो रहे है. हालांकि कुछ दुकानों में सोशल डिस्टेंसिग का पालन ​किया जा रहा है. बाजार में डयूटी में तैनात पुलिस कर्मी लोगों व दुकानदारों से लॉक डाउन (Lock down) का पालन करने की अपील करते नजर आए.

इधर धारानौला में आज सुबह गैस वितरण के दौरान लोगों ने नियमों की जमकर धज्ज्यिां उड़ाई. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद गैस एंजेसी के कर्मचारी उपभोक्ताओं से नियमों का पालन करने की अपील कर रहे थे.

लोगों को समझने की जरूरत है कि सरकार ने लॉक डाउन (Lock down) सबकी भलाई के लिए किया है, इसलिए उन्हें भी इसका पालन करना चाहिए.

तस्वीरों के माध्यम से देखिए कि किस प्रकार जिला मुख्यालय में लोग लॉकडाउन (Lock down) की अवहेलना कर रहे है.

Lock down 22
लाला बाजार में गुरुवार यानि आज सुबह आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी को लगी लोगों की भीड़— फोटो उत्तरा न्यूज

Lock down 33
बाजार में भारी भीड़ में बिना मास्क के भी कई लोग टहलते नजर आए— फोटो उत्तरा न्यूज

Lock down 66
चौक बाजार, अल्मोड़ा में आज सुबह एकत्रित लोगों की भीड़ — फोटो उत्तरा न्यूज

Lock down 55
धारानौला में गैस सिलेंडर वितरण के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग को दिखाया ठेंगा — फोटो उत्तरा न्यूज