बड़ी खबर: इन लोगों को नहीं है अपना Aadhaar-PAN Link कराने की जरूरत, जाने क्या आप भी हैं शामिल

Financial year खत्म हुए दो दिन बीत चुके है। 31 मार्च से पहले पैसों, अकाउंट, Aadhaar-PAN से जुड़े कई ऐसे बड़े काम​ निपटाने को लेकर…

These people do not need to link their Aadhaar-PAN

Financial year खत्म हुए दो दिन बीत चुके है। 31 मार्च से पहले पैसों, अकाउंट, Aadhaar-PAN से जुड़े कई ऐसे बड़े काम​ निपटाने को लेकर लोग चिंतित रहे।


सरकार लगातार ग्राहकों को Aadhaar-PAN card को link कराने की सलाह दे रही है। इससे पहले कई बार सरकार ने इसकी deadline भी बढ़ाई है। Aadhaar-PAN Link की आखिरी तारीख 31 मार्च थी।

जानिए अगर आपने यह काम नही किया तो आपको क्या नुकसान हो सकता है।


Financial transaction नहीं कर सकेंगे आप
गौरतलब है कि income tax विभाग के मुताबिक, Aadhar और Pan रखने वाले हर व्यक्ति को 31 मार्च 2022 से पहले-पहले अपने Aadhar को Pan से link कराना था। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें Aadhar और Pan link करवाने की जरूरत नहीं है।


इन लोगों के लिए जरूरी नहीं PAN-Aadhaar Link
जिनके पास Aadhaar Number या Enrollment ID नहीं है
Assam, Jammu & Kashmir और meghalay के निवासी को इसकी जरूरत नहीं
Income Tax Act 1961 से अनुसार non resident के लिए अनिवार्य नहीं
80 साल के ज्यादा की उम्र से या पिछले साल तक 80 से ज्यादा उम्र के नजगरिकों के लिए जरूरी नहीं
जो भारत के नागरिक नहीं है उन्हें इसकी जरूरत नहीं


इन दिक्कतों का करना पड़ेगा सामना
अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी कैटेगरी में नहीं आते हैं तब आपको हर हाल में 31 मार्च के पहले इन्हें link करना पड़ेगा। ऐसा नहीं करने पर नागरिकों को financial transaction के साथ कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।


क्या क्या हो सकती है परेशानी
50 हजार रुपये से ज्यादा की FD नहीं करा सकेंगे।
50 हजार रुपये से ज्यादा कैश जमा नहीं कर पाएंगे।
नया Debit-Credit कार्ड नहीं ले पाएंगे।
Mutual Funds में इन्वेस्ट या उसे रीडीम नहीं कर सकेंगे।
किसी भी विदेशी करंसी को 50 हजार रुपये से ज्यादा नही खरीद सकेंगे।