देहरादून। उत्तराखंड में 3 आईएएस सहित 7 अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया गया है। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सचिव विद्यालयी एवं तकनीकी शिक्षा रविनाथ रमन को सचिव राज्यपाल बनाया गया है। अवधेश कुमार सिंह को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है।
वहीं आईएएस डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा से सचिव राज्यपाल का प्रभार वापस लिया गया है। अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह से कार्मिक एवं सतर्कता, समाज कल्याण व आयुक्त निशक्तजन हटा कर उन्हें अपर सचिव पेयजल बनाया गया है। पीसीएस अवधेश कुमार सिंह को नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार पद से हटाकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार नूपुर वर्मा को नगर मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसके साथ ही सचिवालय सेवा के अधिकारी सुरेश चंद्र जोशी से अपर सचिव सामान्य प्रशासन हटा कर समाज कल्याण एवं आयुक्त निशुक्तजन दिया गया है। अपर सचिव प्रोटोकॉल वीरेंद्र पाल को अपर सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन बनाया गया है।