दीमक की तरह हड्डियो को खोखला कर देते हैं यह पांच फूड्स, हड्डियों से झड़ने लगता है कैल्शियम

बॉडी को सही तरह से मूवमेंट करने के लिए हड्डियों का मजबूत होना बहुत ज्यादा जरूरी है। मजबूत हड्डियां न केवल शरीर को स्थिरता प्रदान…

These five foods hollow out the bones like termites, calcium in the bones starts decreasing

बॉडी को सही तरह से मूवमेंट करने के लिए हड्डियों का मजबूत होना बहुत ज्यादा जरूरी है। मजबूत हड्डियां न केवल शरीर को स्थिरता प्रदान करती हैं, बल्कि यह आंतरिक अंगों को भी सुरक्षित करती है।

इसे मजबूत बनाने के लिए फिजिकल एक्टिविटी के साथ डाइट में कैल्शियम, विटामिन डी जैसे पोषक तत्वों वाले फूड्स खाने की सलाह दी जाती है।

लेकिन क्या आप जानते है कुछ ऐसे फूड्स भी होते है जो हड्डियों को धीरे धीरे खोखला कर देते है। इसमें सबसे खास बात यह है कि इन फूड्स का सेवन आज के समय में बहुत ज्यादा बढ़ गया है। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ फूड्स के बारे में यहां बता रहे हैं-

बता दें कि नमक (सोडियम) का अत्यधिक सेवन हड्डियों की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। सोडियम के अधिक सेवन से शरीर से कैल्शियम का उत्सर्जन बढ़ जाता है, जिससे हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। इसीलिए, नमक की मात्रा को सीमित रखना और संतुलित आहार लेना ही बहुत जरूरी है।

सोडा: कोल्ड ड्रिंक और सोडा का ज्यादा सेवन हड्डियों के लिए हानिकारक हो सकता है। कोल्ड ड्रिंक में फास्फोरस अधिक मात्रा में पाया जाता है जो शरीर में कैल्शियम के अवशोषण को बाधित कर सकती है। जिससे हड्डियों को मजबूत बनाने वाला कैल्शियम उस तक पहुंच ही नहीं पाता है।

ज्यादा कैफीन : कैफीन, जो अक्सर चाय, कॉफी और एनर्जी ड्रिंक्स में पाया जाता है, इसका अत्यधिक सेवन हड्डियों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। अधिक कैफीन से कैल्शियम के अवशोषण में कमी हो जाती है। विशेष रूप से, यदि आपकी आहार में कैल्शियम की कमी हो, तो कैफीन का ज्यादा सेवन हड्डियों के लिए और भी ज्यादा हानिकारक साबित हो सकता है।

जंक फूड्स : ट्रांस फैट और प्रोसेस्ड फैट हड्डियों की सेहत को प्रभावित करता है। इसके अधिक सेवन से हड्डियों में सूजन जैसी समस्याएं बढ़ने लगती है। यह फैट सबसे ज्यादा तले हुए फूड्स, बर्गर, पिज्जा और अन्य जंक फूड्स में होता है। मजबूत हड्डियों के लिए इससे बिल्कुल परहेज या कम मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए।

शराब : अल्कोहल सिर्फ लिवर के लिए ही खराब नहीं होता है। यह हड्डियों को खोखला करने का भी काम करता है। अल्कोहल से हड्डियों की घनत्व कम होता है और कैल्शियम के अवशोषण को बाधित करता है। इससे हड्डियों की कमजोरी और फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है।