PM Kisan Samman Nidhi 10th Installment – इन किसानों को नही मिलेगी 10वीं किश्त, जानिए आपको मिलेगी या नही

PM Kisan Samman Nidhi 10th Installment : देश भर के किसानों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि देने का एलान किया था।…

PM Kisan Samman Nidhi 10th Installment : देश भर के किसानों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि देने का एलान किया था। अभी तक इसकी 9 क़िस्त किसानों के खाते में आ चुकी है, और 10वीं किस्त 15 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच किसानों के खाते में आ जाएगी। इसके लिए राज्यों ने RTF साइन भी कीर लिया है। इसलिए आप सभी लिस्ट में अपना नाम देख लें। क्योंकि सरकार PM Kisan Samman Nidhi 10th Installment देने से पहले फर्जी अपात्र किसानों को लेकर सख्त है।

इसलिए इस योजना के तहत 1 साल में 3 किस्तों में किसानों को सरकार 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक किसानों के अकाउंट में 9 किश्त में पैसे भेजे जा चुके हैं. अब दसवीं किश्त का पैसा दिसंबर महीने में बैंक खातों में ट्रांसफर होगा

ऐसे चेक करें अपना नाम

  1. सबसे पहले आपको PM Kisan की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर क्लिक करना और दाहिने कोने में Farmers corner पर click करना है।
  2. Farmers corners में दी गयी Beneficiary List पर जाना है। इस नए पेज में आपको अपने जिले से लेकर गांव तक कि जानकारियां भरनी है।
  3. पूछी गयी जानकारियां भरने के बाद आपको get report में क्लिक करना है, जिससे आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी।

इनको नही मिलेगा PM Kisan Samman Nidhi 10th Installment का लाभ

1- अगर आपके परिवार का सदस्य यानी पति-पत्नी और अव्यवस्क income tax जमा करता है तो आपको इस योजना का लाभ नही मिलेगा।

2- जो किसान भूमिहीन है, यानी जिनके वास जमीन नही है उन्हें भी योजना का फायदा नही मिलेगा।

3 – योजना का लाभ लेने के लिए जमीन का आपके नाम पर होना आवश्यक है। अगर जमीन आपके पिता या भाई के नाम पे है तो भी आपको PM Kisan Samman Nidhi 10th Installment नही मिलेगी।

3 – अगर आप सरकारी नौकरी में है तो भी आपको पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा नही मिलेगी.

4 – सभी इंजीनियर,रजिस्टर्ड Doctor, लॉयर, और CA भी इस योजना से बाहर रखे गए हैं.

5 – अगर आपको pension मिलती है और वो भी 10,000 रुपये सालाना से अधिक है,तो भी आपको योजना का लाभ नही मिलेगा।