उत्तराखंड विधानसभा सत्र से पहले होंगे यह बड़े बदलाव, स्पीकर ऋतु खंडूरी ने बताया क्या हो रही है तैयारियां

स्पीकर ऋतु खंडूरी ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा को अगले सत्र से पहले पूरी तरह अब डिजिटल बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें न…

These big changes will happen before the Uttarakhand assembly session, Speaker Ritu Khanduri told what preparations are being made

स्पीकर ऋतु खंडूरी ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा को अगले सत्र से पहले पूरी तरह अब डिजिटल बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें न केवल कागजों का उपयोग कम होगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी या कम काफी बेहतरीन साबित होगा। इससे समय और संसाधनों की भी बचत होगी।

स्पीकर का कहना है कि विधानसभा में राष्ट्रीय ई-विधान योजना के तहत विधानसभा के डिजिटलीकरण को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने इस प्रक्रिया को तेजी में लाते हुए अगले सत्र से पहले विधानसभा को पूरी तरह डिजिटल करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को इस प्रक्रिया को गंभीरता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि इस कार्य में अफसर अपना शत प्रतिशत दें। ताकि नई कार्यप्रणाली से भविष्य में कोई कठिनाई न हो।

उन्होंने यह भी कहा इस तरह से व्यवस्था में न केवल पारदर्शिता और दक्षता आएगी बल्कि सत्र संबंधित दस्तावेजों को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय भेजने में भी काफी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के श्रम और ईंधन की भी इसे बचत हो जाएगी।

स्पीकर ऋतु खंडूरी ने इस दौरान विधानसभा के अधिकारियों को ई विधानसभा योजना के तहत साइबर हमलों के खतरों से निपटने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हम हर कदम पर साइबर सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे ताकि किसी भी प्रकार के साइबर अटैक की संभावना को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि सभी डिजिटल प्रक्रियाएं पूरी तरह सुरक्षित रहें।