आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। यदि आप भी एंड्रॉयड यूजर्स है तो आपके लिए यह खबर महत्त्वपूर्ण है। आपके फोन में malware हो सकता है। जो की दो साल से गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और इन एप्स में मैलवेयर है।
साइबर सिक्योरिटी रिसर्च फर्म ESET ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि कुल 12 एप्स में एक मेलवेयर है जिसका नाम VAJRASPY है, हालांकि गूगल प्ले स्टोर से छह एप्स को डिलीट कर दिया गया है। लेकिन अब भी 6 एप्स गूगल प्ले स्टोर में है। यह मेलवेयर किसी भी एंड्रॉयड फोन की जासूसी कर सकता है।
यह है मेलवेयर के साथ गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एप्स के नाम Privee Talk, Let’s Chat, Quick Chat, Chit Chat, Rafaqat, MeetMe ।
अगर आपके फोन में इनमें से कोई भी एक एप भी है तो आप उसे तत्काल डिलीट करें। यह मेलवेयर आपके फोन में मौजूद किसी भी जानकारी को हैकर्स तक पहुंचा सकता है। इसके साथ ही यह कॉल को भी आपकी जानकारी के बिना रिकॉर्ड कर सकता है। इससे बचने के लिए अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करें वही आपके फोन के फाइल मैनेजर में कोई संदिग्ध फाइल या फोल्डर दिखता है तो उसे भी तत्काल उसे डिलीट करें।