अल्मोड़ा:30 मई 2020: अल्मोड़ा में नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने राशन विक्रेताओं की थर्मल स्क्रेनिंग (Thermal screening)कर उन्हें ग्लब्ज बांटे.
पदाधिकारियों ने राशन विक्रेताओं को ग्लब्ज वितरण किया और सभी को सावधानी और सतर्क रहने की अपील की. कहा कि आने वाले दिनों में बाजार के सभी क्षेत्रों में अलग—अलग थर्मल स्क्रेनिंग की जाएगी.
टीम ने व्यापारियों से अपील की कि कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय सावधानी और सतर्कता है और केवल सावधानी से इस वायरस से बचा जा सकता है.
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos
इस दौरान नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह राजेंद्र प्रसाद ,प्रत्येश पांडे,कार्तिक साह,मयंक बिष्ट,अनीता रावत,अमन नज्जॉन्न आदि लोग उपस्थित थे.